- जिशान ग़ाज़ियाबादी जैसे ही सुप्रीम कोर्ट का संकट उजागर हुआ, जज लोया की रहस्यमई मौत एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई, जिनकी मौत तीन साल पहले 1 दिसंबर 2014 की सुबह को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। जज लोया मुंबई स्थित सीबीआई की उस स्पेशल कोर्ट केे पीठासीन जज थे, जिसमें सोहराबुद्दीन फर्जी एनकाउंटर केस की सुनवाई चल रही थी। जिस दौरान जज लोया की मृत्यु हुई थी, उस वक्त इस केस के मुख्य आरोपी तत्कालीन गुजरात के गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह थे। अमित शाह जज लोया जज लोया की संदिग्ध हालात में हुई मौत पर उनकी बहन ने कहा था, 'उनकी मृत्यु से कुछ हफ्ते पहले उन्होंने बतौर रिश्वत 100 करोड़ रुपये की पेशकश के बारे में उन्हें बताया था'। रिश्वत देने का आरोप उन्होंने तत्कालीन बांबे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, मोहित शाह के ऊपर लगाया था। जज लोया के पिता, हरकिशन ने भी इस आरोप की पुष्टि की और यह भी आरोप लगाया कि...
A socio-economic blog to share essential and meaningful thoughts, articles, news, knowledge, ideas, facts, exposures, etc. relating to various incidents and causes happened or may be happening in the country. So, that people are aware of all such incidents and causes, and India can sustain its prominent ideology of " UNITY IN DIVERSITY ".